Last modified on 16 मई 2013, at 06:46

उलटबांसी / नीरज दइया

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:46, 16 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज दइया |संग्रह=उचटी हुई नींद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम सोती हो
घोड़े बेचकर
उन्हीं घोड़ों को लेकर मैं
निकलता हूं-
ढूंढऩे तुम्हें।
नींद में
फैली है कितनी जमीन
जब ढूढ़ते-ढूढ़ते हार जाता हूं,
उचट जाती है ।
मैं जाग कर सबसे पहले
घोड़ों को पिलाता हूं पानी!