Last modified on 16 मई 2013, at 06:48

मौन शब्द / नीरज दइया

Neeraj Daiya (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:48, 16 मई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीरज दइया |संग्रह=उचटी हुई नींद / ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारी तस्वीर देखकर
लगता है यह
कुछ कहने वाली है,
कुछ क्षण पहले ही
कुछ कहा है तुमने।
क्या कहा है तुमने?
मैंने नहीं सुना जिसे
या फिर मेरे सामने आते ही
कुछ कहते-कहते रुक गई हो तुम।

तस्वीर की नियति है
कि वह कुछ नहीं कहती
मगर बोलती बहुत कुछ है...

मित्रों! यहां पूरी हो गई थी कविता।
मगर एक टिप्पणी है,
आगे कि पंक्तियां-
उसने कहा-
वह कुछ नहीं कहेगी।