Last modified on 21 मई 2013, at 19:03

जीवन-काँवर / प्रतिभा सक्सेना

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:03, 21 मई 2013 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 
भौतिकता और चेतना के दो घटवाली जीवन-काँवर,
लेकर आता है जीव, श्वास की त्रिगुण डोर में अटका कर,

हर बार नये ही निर्धारण, काँवरिये की यात्रा के पथ
चक्रिल राहों पर भरमाता, देता फिर बरस-बरस भाँवर .

घट में धारण कर लिया आस्था-विश्वासों का संचित जल
अर्पित कर महाकाल को फिर, चल देता अपने नियतस्थल!