Last modified on 7 दिसम्बर 2007, at 16:16

अफ़साने / गुलज़ार

203.92.61.5 (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 16:16, 7 दिसम्बर 2007 का अवतरण

खुशबू जैसे लोग मिले अफ़साने में
एक पुराना खत खोला अनज़ाने में

जाना किसका जिक्र है इस अफ़साने में
दर्द मज़े लेता है जो दुहराने में

शाम के साये बालिस्तों से नापे हैं
चाँद ने कितनी देर लगा दी आने में

रात गुज़रते शायद थोड़ा वक्त लगे
ज़रा सी धूप दे उन्हे मेरे पैमाने में

दिल पर दस्तक देने ये कौन आया है
किसकी आहट सुनता है वीराने मे ।