Last modified on 10 जून 2013, at 09:13

धड़कता जाता है दिल मुस्कुराने वालों का / कलीम आजिज़

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:13, 10 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कलीम आजिज़ |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> ध...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धड़कता जाता है दिल मुस्कुराने वालों का
उठा नहीं है अभी ऐतबार नालों का

ये मुख़्तसर सी है रूदाद-ए-सुब्ह-ए-मैं-ख़ाना
ज़मीं पे ढेर था टूटे हुए पियालों का

ये खौफ है के सबा लड़खड़ा के गिर ने पड़े
पयाम ले के चली है शिकस्ता-हालों का

न आएँ अहल-ए-खिरद वादी-ए-जुनूँ की तरफ
यहाँ गुज़र नहीं दामन बचाने वालों का

लिपट लिपट के गले मिल रहे थे खंज़र से
बड़े गज़ब का कलेजा था मरने वालों का