Last modified on 11 जून 2013, at 07:41

न दिल भरा है न अब नम रहा है आँखों में / 'क़ाएम' चाँदपुरी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:41, 11 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='क़ाएम' चाँदपुरी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

न दिल भरा है न अब नम रहा है आँखों में
कभू जो रोए थे ख़ूँ जम रहा है आँखों में

मैं मर चुका हूँ पे तेरे ही देखने के लिए
हबाब-वार तनिक दम रहा है आँखों में

मुवाफकत की बहुत शहरियों से मैं लेकिन
वही गज़ाल अभी रह रहा है आँखों में

वो महव हूँ कि मिसाल-ए-हबाब-ए-आईना
जिगर से अश्क निकल थम रहा है आँखों में

बसान-ए-अश्क है ‘काएम’ तू जब से आवारा
वकार तब से तेरा कम रहा है आँखों में