वजूद / प्रभात त्रिपाठी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:41, 16 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभात त्रिपाठी |संग्रह= }} <Poem> पत्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पत्थर भी हो सकता था
घास भी
आका में चमचमाता सूर्य
और ज़मीन पर घिसटता पाँव
कुछ भी हो सकता था
वजूद का अर्थ

अगर चेतना की रफ़्तार में
उमड़ते शब्दों के भीतर
गिरते इन्सान की कथा
लिख रहे हो
तो दुख के अनगिनत रूपाकारो को
समझने की कोशिश ज़रूर करो
पर याद रखो
एक पल ही होता है
आदमी के पास

उसके सोच-विचार को तहस-नहस करते
एक पल में
बच्चों पर गिरते बमों की बौछार हो
या उनके मासून खेल का सहज संसार
दर्ज करने की सीमाओं में ही,
गाती है ख़ुशी निर्विकार
या चीख़ता है दर्द बारम्बार
बूढ़े की मरणासन्न चीख़ के बीचोबीच
उभरें जब कल्पना के असम्भव चित्र
तब प्रेम और मृत्यु के अजब संगम में
तुम गुहारते हो उसे

तुम गरियाते हो उसे
वही सिर्फ़ वही होता है
तुम्हारे आख़िरी अन्धेरे का गवाह

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.