Last modified on 27 जून 2013, at 23:01

कौन तन्हाई का एहसास दिलाता है मुझे / नूर जहाँ 'सरवत'

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:01, 27 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नूर जहाँ 'सरवत' |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कौन तन्हाई का एहसास दिलाता है मुझे
ये भरा शहर भी तन्हा नज़र आता है मुझे

जाने किस मोड़ पे खो जाए अँधेरे में कहीं
वो तो ख़ुद साया है जो राह दिखाता है मुझे

उस की पलकों से ढलक जाऊँ न आँसू बन कर
ख़्वाब की तरह जो आँखों में सजाता है मुझे

अक्स ता अक्स बदल सकती हूँ चेहरा मैं भी
मेरा माज़ी मगर आईना दिखाता है मुझे

वो भी पहचान न पाया मुझे अपनों की तरह
फूल भी कहता है पत्थर भी बताता है मुझे

अजनबी लगने लगा है मुझे घर का आँगन
क्या कोई शहर-ए-निगाराँ से बुलाता है मुझे

किसी रूत में भी मेरी आस ना टूटी ‘सरवत’
हर नया झोंका ख़लाओं में उड़ाता है मुझे