Last modified on 29 जून 2013, at 07:03

गुनाह / नून मीम राशिद

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:03, 29 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='नुशूर' वाहिदी |संग्रह= }} {{KKCatNazm‎}}‎ <poem>...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज फिर आ ही गया
आज फिर रूह पे वो छा ही गया
दी मेरे घर पे शिकस्त आ के मुझे
होश आया तो मैं दहलीज पे उफ़्तादा था
ख़ाक-आलूदा ओ अफ़्सुर्दा ओ ग़म-गीं ओ नेज़ार
पारा थे मेरी रूह के तारे आज वो आ ही गया
रोज़न-ए-दर से लरज़ते हुए देखा मैंने
ख़ुर्म ओ शाद सर-ए-राह से जाते हुए
सालहा-साल से मसदूद था याराना मेरा
अपने ही बादा से लब-रेज़ था पैमाना मेरा
उस के लौट आने का इम्कान न था
उसे के मिलने का भी अरमान न था
फिर भी वो आ ही गया
कौन जाने के वो शैतान न था
बे-बसी मेरे ख़ुदा-वंद की थी !