Last modified on 8 जुलाई 2013, at 11:33

अमृत कुण्ड / पुष्पिता

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:33, 8 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

प्रेम के हठ योग में
जाग्रत है —
प्रेम की कुण्डलिनी

रन्ध्र-रन्ध्र में
सिद्ध है — साधना

पोर-पोर
बना है — अमृत-कुण्ड
प्रणय-सुषमा
प्रस्फुटित है — सुषुम्ना नाड़ी में
कि देह में
प्रवाहित हैं — अनगिनत नदियाँ ।

एकात्म के लिए

अधर चुप रहते हैं
आँखें खुली
पर
मौन

आत्मा साधती है —
अलौकिक आत्म-संवाद
पर से एकात्म के लिए

सम्पूर्ण देह
पृथ्वी की तरह
सृष्टि करती है — प्रकृति का,

प्रकृति में,
प्रेम का
अनश्वर
और
अहर्निश ।