Last modified on 9 जुलाई 2013, at 07:11

दुश्‍मनी की इस हवा को तेज़ होना चाहिए / प्रकाश फ़िकरी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:11, 9 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश फ़िकरी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दुश्‍मनी की इस हवा को तेज़ होना चाहिए
उस की कश्‍ती को सर-ए-साहिल डुबोना चाहिए

छीन कर सारी उम्मीदें मुझ से वो कहता है अब
किश्‍त-ए-दिल में आरजू का बीज बोना चाहिए

इस समंदर की कसाफ़त आँख में चुभने लगी
उस का चेहरा और ही पानी से धोना चाहिए

सौंप जाएँ इन दरख़्तों को निशानी नाम की
हम कभी थे अगली रूत को इल्म होना चाहिए

ये भी कोई तुक हुई के कुछ हुआ तो रो पड़े
शख़्सियत का रंग ‘फ़िक्री’ यूँ न खोना चाहिए