Last modified on 20 जुलाई 2013, at 18:10

षड़यन्त्र / महेश चंद्र पुनेठा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:10, 20 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेश चंद्र पुनेठा |संग्रह= }} {{KKCatKavita}...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम बुनती हो
एक स्वेटर
किसी को ठण्ड से बचाने को
और
मैं रचता हूँ
एक कविता
ठण्ड को ख़त्म करने को ।

गर्म रखना चाहती हो तुम
और
गर्म करना चाहता हूँ मैं भी ।

कमतर ठहराता है जो
तुम्हारे काम को
ज़रूर कोई षड्यन्त्र करता है ।