Last modified on 24 अक्टूबर 2007, at 09:48

सितारा / पाब्लो नेरूदा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:48, 24 अक्टूबर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKAnooditRachna |रचनाकार=पाब्लो नेरूदा |संग्रह=मैं कई बार मर चुका हूँगा / पाब...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: पाब्लो नेरूदा  » संग्रह: मैं कई बार मर चुका हूँगा
»  सितारा

अरे, मैं कभी वापस नहीं गया

कचोट भी कोई नहीं है अब

वापस न जाने की ।

और बन्दरगाह को चूमती लहर

उसके जलमार्ग

नमक और जोंक की तरह

मैंने इस ख़ुदमुख़्तार ने

तट के इस टहलुआ ने

सौंप दिया ख़ुद को ।

ज़ंजीर बांध दी अपने आश्रय से ।


अब कोई आज़ादी नहीं हमारे लिए--

हम जो रहस्य के अंश-मात्र हैं,

कोई रास्ता नहीं बचा

खुदी तक
खुदी की चट्टान तक लौटने का ।

कोई सितारा बाक़ी नहीं बचा

सागर के सिवा ।