Last modified on 30 जुलाई 2013, at 18:22

जमालियात / 'वामिक़' जौनपुरी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 30 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='वामिक़' जौनपुरी }} {{KKCatNazm}} <poem> जमालिय...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

जमालियात का नक़्क़ाद जितना हैराँ है
वो बाब-ए-हुस्न में भी उतना ही परेशाँ है

जमालियात में क्या है जो ख़ुद नहीं फ़न में
जमालियात का महवर नशात-ए-दौराँ है
जमालियात को फ़रहंग में करो न तलाश
जमालियात में ज़ुल्फ-ए-सुख़न की अफ़्शाँ है
जमालियात को उस्लूब में शुमार करो
जमालियात में हर फ़र्द एक दबिस्ताँ है
जमालियात तग़य्युर-पज़ीर हिस्सियत
जमालियात में सहरा अभी इक गुलिस्ताँ है
जमालियात सक़ाफ़ात का हफ़्त रंग लिबास
जो रंग ओ नस्ल की तफ़रीक़ से गुरेज़ाँ है
जमालियात बदलते हैं माह ओ साल के साथ
जमालियात में तारीख़-ए-फ़िक्र-ए-इंसाँ है
जमालियात हैं तख़्लीक़ फ़न का सर चश्मा
अदीब अदब के लिए ख़ुद जमाल सामाँ है
जमालियात में है हुस्न-ए-कार का जादू
जमालियात की तस्ख़ीर कार-ए-मर्दां है
कोई उसूल नहीं हुस्न के परखने का
कहीं ख़जाँ है हसीं और कहीं बहाराँ है
जहाँ मे जितनें हैं फ़नकार उतनी तरह के हुस्न
तो क्या बँधे टके मेयार-ए-नौ का इम्काँ है
बदलता रहता है मेयार-ए-हुस्न हुस्न के साथ
तो किस लिए कोई नक़्क़ाद-ए-फ़न परेशाँ है