Last modified on 11 जनवरी 2008, at 06:44

अन्धकार में दीप / अज्ञेय

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:44, 11 जनवरी 2008 का अवतरण

अन्धकार था :
सब-कुछ जाना-
पहचाना था
हुआ कभी न गया हो, फिर भी
सब-कुछ की संयति थी,
संहति थी,
स्वीकृति थी।

दिया जलाया :
अर्थहीन आकारों की यह
अर्थहीनतर भीड़-
निरर्थकता का संकुल-
निर्जल पारावार न-कारों का
यह उमड़ा आया।

कहाँ गया वह
जिस ने सब-कुछ को
ऋत के ढाँचे में बैठाया ?