Last modified on 13 अगस्त 2013, at 22:06

सुलगना अंदर अंदर मिस्रा-ए-तर सोचते रहना / 'फ़ज़ा' इब्न-ए-फ़ैज़ी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:06, 13 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='फ़ज़ा' इब्न-ए-फ़ैज़ी }} {{KKCatGhazal}} <poem> सु...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सुलगना अंदर अंदर मिस्रा-ए-तर सोचते रहना
बदन पर डाल ज़ख़्मों की चादर सोचते रहना

नहीं कम जाँ-गुसल ये मरहला भी ख़ुद-शनासी का
के अपने ही मआनी लफ़्ज़ बन कर सोचते रहना

ज़बाँ से कुछ न कहना बा-वजूद-ए-ताब-गोयाई
खुली आँखों से बस मंज़र ब मंज़र सोचते रहना

किसी लम्हे तो ख़ुद से ला-तअल्लुक़ भी रहा लोगो
मसाइल कम नहीं फिर ज़िंदगी भी सोचते रहना

चराग़-ए-ज़िंदगी है या बिसात-ए-आतिश-ए-रफ़्ता
जला कर रौशनी दहलीज़-ए-जाँ पर सोचते रहना

अजब शय है ‘फ़ज़ा’ ज़हन ओ नज़र की ये असीरी भी
मुसलसल देखते रहना बराबर सोचते रहना