Last modified on 20 अगस्त 2013, at 08:39

एक शाम / मजीद 'अमज़द'

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:39, 20 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मजीद 'अमज़द' }} {{KKCatNazm}} <poem> नदी के लरज़त...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नदी के लरज़ते हुए पानियों पर
थिरकती हुई शोख़ किरनों ने चिंगारियाँ घोल दी हैं
थकी धूप ने आ के लहरों की फैली हुई नंगी बाँहों पे अपनी लटें खोल दी हैं
ये जू-ए-रवाँ है
कि बहते हुए फूल हैं जिन की ख़ुशबुएँ गीतों की सिस्कारियाँ हैं
ये पिघले हुए ज़र्द ताँबे की चादर पे उलझी हुई सिलवटें हैं
कि ज़ंजीर-हा-ए-रवाँ हैं
बस इक शोर-ए-तूफ़ाँ
किनारा न साहिल
निगाहों की हद तक
सलासिल सलासिल
कि जिन को उठाए हुए डोलती पंखड़ियों के सफ़ीने बहे जा रहे हैं
बहे जा रहें हैं
कहीं दूर इन घोर अंधेरों में जो फ़ासलों की रिदाएँ लपेटे खड़े हैं
जहाँ पर अबद का किनारा है और इक वो गाँव
वो गन्ने के क्यारों पे आती हुई डाक गाड़ी के भोरे धूँए की छिछलती सी छाँव