Last modified on 21 अगस्त 2013, at 16:03

सब्ज़ सुरज की किरन / शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:03, 21 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शम्सुर्रहमान फ़ारूक़ी |संग्रह= }} {...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब्ज़ बिल्ली सब्ज़
आँखें सब्ज़

सूरज की किरन
जब नीम ख़्वाबी की तरह उस आँख ऊपर

झूलती है झूमती है सब्ज़
आँखें सब्ज़-रौशन

रंग की बारीक लहरें
अर्ग़वानी क़ुर्मुज़ी थोड़ा बहुत सोने का झिलमिल रंग

आँखें ज़िंदगी बनती हैं धुंदली रौशनी में
सब्ज़ भूरी आँखें खुलती हैं तो फ़ौरन

क़ुमक़ुमे सी खिलखिलाती
बे-महाबा रौशनी हर गोशे से खिंच कर सिमट आती है भूरी सब्ज़

चश्म बे-हिजाबी कौंदती है
धूप की गर्मी नज़र

बेबाक उरियाँ
फैलते पारे की सूरत शाह-पारों और घरों में

मौजज़न है सब्ज़ आँखें सब्ज़
शफ़्फ़ाफ़ आबगीना बन गई हैं