Last modified on 14 अक्टूबर 2013, at 14:15

आकाश-चित्र / प्रताप सहगल

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:15, 14 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह=अंध...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

शिलाखंड दमकते आग से
खा गया आकाश
अग्नि किरणें, अग्नि सागर
पी गया आकाश
अग्नि को आगोश में
लेकर उठा आकाश
अग्नि पाकर अग्नि-अग्नि
हो गया आकाश।
देखिए आकाश की, फितरत ज़रा तो देखिए
झुलसा नहीं, दहका नहीं
बस, झुक गया आकाश।
आकाश से कुछ गुफ्तगू
करने को जी ललचा उठा
दहको नहीं, झुलसो नहीं
बोला मेरा आकाश
और तब आकाश से
अग्नि की किरणें बेख़बर
फूल आशिष की बनी
और हंस रहा आकाश।