Last modified on 13 नवम्बर 2007, at 01:02

तेरा मारिया ऐसे रोऊँ / हरियाणवी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:02, 13 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{ KKLokRachna |रचनाकार }} तेरा मारिया ऎसा रोऊँ जिसा झरता मोर बनी का तेरे पाइ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

   ♦   रचनाकार: अज्ञात

तेरा मारिया ऎसा रोऊँ

जिसा झरता मोर बनी का

तेरे पाइयाँ माँ पायल बाजे

जिसा बाजे बीज सणीं का

थोड़ा-सा नीर पला दै

प्यासा मरता दूर घणीं का


भावार्थ

--'तेरे सौन्दर्य से घायल होकर मैं वन के मोर की तरह रोता हूँ । तेरे पैरों पाजेब ऎसे बजती है, जैसे सन के बीज झंकार करते हैं । अरी ओ थोड़ा-सा जल पिला दे मुझे, दूर का पथिक हूँ मैं प्यास से व्याकुल ।'