Last modified on 30 मार्च 2008, at 16:59

उलाहना / अज्ञेय

Sumitkumar kataria (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 16:59, 30 मार्च 2008 का अवतरण

नहीं, नहीं, नहीं!


मैंने तुम्हें आँखों की ओट किया

पर क्या भुलाने को?

मैंने अपने दर्द को सहलाया

पर क्या उसे सुलाने को?


मेरा हर मर्माहत उलाहना

साक्षी हुआ कि मैंने अंत तक तुम्हें पुकारा!


ओ मेरे प्यार! मैंने तुम्हें बार-बार, बार-बार असीसा

तो यों नहीं कि मैंने बिछोह को कभी भी स्वीकारा।


नहीं, नहीं नहीं!