Last modified on 24 अक्टूबर 2013, at 07:53

कहो जी मोहन कहाँ से आयो हमें सबेरे जगा रहे हो / महेन्द्र मिश्र

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:53, 24 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेन्द्र मिश्र |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

 कहो जी मोहन कहाँ से आयो हमें सबेरे जगा रहे हो।
सवत के संग में जगे हो प्यारे अधर की लाली मिटा रहे हो।

कहाँ भुलाया गजब की वंशी हमें तू नाहक सता रहे हो।
लगी है यारी वहाँ तुम्हारी कसम भी लाखों सुना रहे हो।

गई थी कुंजन में कल हमीं भी पता लगी है सभी तुम्हारे।
हटो जी बाँके न बोलूँ तुम से रसीली आँखें दिखा रहे हो।

सदा महेन्दर दिलों के अंदर कपट का पासा खेला रहे हो।
हमे देखा के अवसर से मिलते जले को अब क्या जला रहे हो।