Last modified on 26 अक्टूबर 2013, at 13:25

औरत / हरकीरत हकीर

Mani Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:25, 26 अक्टूबर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हकीर }} {{KKCatNazm}} <poem>वह मेरे जिस्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह मेरे जिस्म से खेला
होंठों को निचोड़ा
और छाती पर सर रख सो गया …
किसी को खबर भी न हुई
कब मेरी पलकों पर ठहरी हुई बूंदें
बर्फ में तब्दील हो गईं …
उस ने टांग ली थी
मेरे जिस्म की खूंटी से
अपनी दिन भर की थकान
पर मैं कैसे झाड़ू हुई
कैसे बर्तन बनी …
और कैसे फ्रिज बन उसका बिस्तर बनी
किसी को खबर भी न हुई …
लो मैंने बिछा दी है
तुम्हारे लिए अपनी देह
घर से लेकर आँगन तक
रसोई से लेकर बिस्तर तक
बंद कर अलमारी में
अपनी सारी इच्छाएं ….