Last modified on 9 नवम्बर 2013, at 18:03

काल-नक्षत्र / अमृता भारती

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:03, 9 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमृता भारती |अनुवादक= |संग्रह=आदम...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम
उस एक नक्षत्र को
त्रिशूल की नोक पर उतारना
जिसमें
ठहरी हुई है
जगत् की रात्रि
मेरी चन्द्रकला
शिव की प्रलयांकित नृत्यमुद्रा

तुम
उस एक नक्षत्र को
मेरे माथे पर टाँकना
ताकि मैं उधेड़ सकूँ
तुम्हारी भौहों का अन्धकार
स्फटिक देह का नील चिह्न
चैतन्य आकाश का एकाकी अन्धकार

तुम
उस एक नक्षत्र को
मेरे माथे पर टाँकना

उस काल-नक्षत्र को ।