जितना जिया जाता है जीवन
उतने ख़तरों को पीछे छोड़ चुका होता है
उसके हाथ समय के भीतर प्रकट होते हैं
किसी झाड़ियों वाली पगडण्डी पर
काँटों से बनी हुई है यह देह
जिसकी ताक़त का अन्दाज़ा लगाना अब भी कठिन है
वह छीन लेती है ख़ुशी का कोई पल
जैसे यही हो सृष्टि की पहली खोज
सभी अकेले हैं
एक गोल घेरे में करते हुए क़वायद
जहाँ वे अपनी ढालें खोजते हैं
वे छिपते हैं शान्ति या संघर्ष के पीछे
एक पहाड़ पूछता है दूसरे पहाड़ का दुःख
एक विचार अपने ही बोझ से दबा हुआ रहता है
यहां कोई खिड़की नहीं है
फिर भी खुला रह जाता है कोई न कोई दरवाज़ा |