Last modified on 30 नवम्बर 2013, at 18:50

गति / अशोक कुमार शुक्ला

Dr. ashok shukla (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:50, 30 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= अशोक कुमार शुक्ला |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अंधेरे सीलन भरे कमरे से
आज फिर निकाल लिया गया है
एक पुराना टायर
जिसे फिर से लगा दिया गया है
व्यवस्था के जंग भरे वाहन में
फिर से दिखी है आज
पंचर जोडने वाले
कारीगरों के चेहरे पर चमक
पुराना घिसा पिटा टायर
आखिर कब तक चलेगा ?
जल्दी ही पंचर होगा
और पंचर टांकने के बहाने ही सही
कुछ तो चलेगी उनकी दुकान
यह सत्य तो
किसी ने देखा भी नहीं कि
बस यूं ही
मंथर किन्तु अविचल चाल से
हमेशा ही चलता रहता है
समय का पहिया
जिसमें कभी पंचर नहीं होता
और इसी के घूमने से आता है
पतझड, सावन और बसंत !