Last modified on 12 दिसम्बर 2013, at 12:37

साँचा:KKPoemOfTheWeek

जब वो मस्जिद में अदा करते हैं

जब वो मस्जिद में अदा करते हैं
सब नमाज़ अपनी क़ज़ा करते हैं

जिन की रफ़्तार के पामाल हैं हम
वही आँखों में फिरा करते हैं

तेरे घर में जो नहीं जाते क़दम
क्या मेरे तलुवे जला करते हैं

नहीं होते हैं फ़रामोश सनम
ख़ाक हम याद-ए-ख़ुदा करते हैं

गो नहीं पूछते हरगिज़ वो मिजाज़
हम तो कहते हैं दुआ करते हैं

मौसम-ए-गुल में बशर हैं माज़ूर
गुल तलक चाक क़बा करते हैं

शाद हैं बाग़-ए-फ़ना में वो गुल
अपनी हस्ती पे हंसा करते हैं

चमन-ए-दहर में महबूबों से
क्या ही अशाफ़ वफ़ा करते हैं

गर ख़ज़ां आती है फूलों के साथ
पर अना दिल के उड़ा करते हैं

आज वो तेग़-ए-निगह से ‘नासिख़’
किश्वर-ए-दिल को कटा करते हैं