Last modified on 4 जनवरी 2014, at 17:00

जगी प्रतीक्षा / गुलाब सिंह

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:00, 4 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आँखों आँखों जगी प्रतीक्षा
आधे बन्द किवाड़ों पर
दिन खाई में धँसा-धँसा
दिनमान चमकता ताड़ों पर।

सूरत, तपे हुए सोने-सी
बातें, फूलों के सौरभ में
पलक बन्द कर
मुँह धोने की,

उठी हथेली हरी
हिल रही
सूखे हुए उजाड़ों पर।

मन, सपनों के राजमहल-सा
भीतर-बाहर सम्मोहन का,
जादू चलता
हल्का-हल्का,

भौंहे तनी
कमान-तीर-सी
रंक और रजवाड़ों पर।

प्यार कि जैसे धूप शरद की
निकली, खिली, हो गई ओझल
अधर-अधर पर
अँगुली रख दी,

अंधकार का
वही धुंधलका
फैला नदी-कछारों पर।