Last modified on 4 जनवरी 2014, at 17:14

मत पूछो / गुलाब सिंह

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:14, 4 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बीते दिन
किस तरह गुजारे हैं
मत पूछो!

प्रिये-प्राण कहने की
ओंठो की तपिश
गर्म ओंठो पर
सहने की

कली-फूल झरने की
सब कुछ को छूने के पहले
कुछ डरने की-

बातें क्यों
बातों में हारें हैं
मत पूछो!

कहाँ गए सारे के सारे परिचित चेहरे
आत्मीय भीगे तन
मुक्त हँसी
मन गहरे?

पल अपलक या सदी
काँपती पुकारों की
मौन सूखती नदी

और हम
ठगे हुए कगारे हैं
मत पूछो!

लम्बे साये हुए
डूब रहा सूरज
यहाँ इस ठौर
हम कब के आए हुए!
एक गोद, एक नींद थपकी
वापसी बसेरों को
होती हम सब की,

अपनी शामें
अपने-अपने ध्रुवतारे हैं
किस तरह गुजारे हैं
मत पूछो!