Last modified on 6 जनवरी 2014, at 16:27

बदली परिभाषाएँ / गुलाब सिंह

Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 16:27, 6 जनवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब सिंह |संग्रह=बाँस-वन और बाँ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

समय आ गया लेकर
बदली-बदली परिभाषाएँ,
हमें चाहिए बढ़कर
उनको ओढ़ें और बिछाएँ।

पैसे पर बिककर
पैसे को गाली देना सीखें
तोड़ें सच से सरोकार
पर हरिश्चन्द-से दीखें

रोने वालों के सँग रोयें
खुशहालों सँग गायें।

धूल भरे अंधे शीशों में
कब दिख पाती नाकें,
चेहरे धो करके ही
औरों की आँखों में झांकें,

कल्प वृक्ष के तले
बाँधते रहें धेनु-इच्छायें।

कौन कह रहा है कि
शब्दों की सामर्थ्य घटी है,
सपने हुए अभाव
गरीबी कोसों दूर हटी है,

बातें-बातें बस बातें
विश्वासों तक पहुँचायें।