Last modified on 21 फ़रवरी 2014, at 23:25

माँ, मुझे बना दे / यून्‍ना मोरित्‍स

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:25, 21 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=यून्‍ना मोरित्‍स |अनुवादक=वरयाम ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

उड़ रही है फाख़्ता, एक सफ़ेद फाख़्ता ।
उसका पीछा कर रहा है क्रुद्ध बाज़ ।
माँ बचा मुझे, ऐसा करिश्‍मा कर दिखा
आसमान में बना दे मुझे बारिश की एक बूँद ।

बहुत लम्बा जा रहा यह युद्ध, भयानक लम्बा !
छाती में लगी गोली के साथ कठिन हो रहा है भागना !
कभी न हो पाऊँगी बड़ी मैं उस ज़िन्दगी में
यदि इसी वक़्त न हो सकूँ -- आज़ाद बहती हवा ।

हमारे लोग आएँगे जलाएँगे तारे
मुझे याद करेंगे, हमारे गीत गाएँगे
माँ, बचा मुझे, ऐसा करिश्‍मा कर दिखा --
एक टहनी बना दे मुझे उजले जंगल में !

अलविदा, माँ, बाएँ पंख में गहरी चोट आई है !
कल सूर्य जल्‍दी निकल आएगा इस जंगल में…
हमारे लोग आएँगे, वे तारे जलाएँगे --
मुझे याद करेंगे, हमारे गीत गाएँगे ।