Last modified on 22 फ़रवरी 2014, at 18:22

हर तरफ अन्धी सियासत है, बताओ क्या करें ? / योगेन्द्र दत्त शर्मा

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:22, 22 फ़रवरी 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=योगेन्द्र दत्त शर्मा |अनुवादक= |स...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर तरफ अन्धी सियासत है, बताओ क्या करें ?
रेहन में पूरी रियासत है, बताओ क्या करें ?

झुण्ड पाग़ल हाथियों का, रौंदता है शहर को
और अंकुश में महावत है, बताओ क्या करें ?

जुल्म की दिलकश अदाएँ, रेशमी रंगीनियाँ,
गिड़गिड़ाती-सी बगावत है, बताओ क्या करें ?

आँख में अंगार, मन में क्षोभ, साँसों में घुटन
ये बुजुर्गों की विरासत है, बताओ क्या करें ?