Last modified on 8 मार्च 2014, at 23:39

तितली / चीनुआ एचेबे

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 8 मार्च 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चीनुआ एचेबे |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गति हिंसा है
शक्ति हिंसा है
वज़न हिंसा है

तितली
प्रकाश में सुरक्षा चाहती है
वज़नहीन
लहरदार ढंग से उड़ना चाहती है

मगर वहाँ
जहाँ रास्ते काटते हैं एक-दूसरे को
होटल की रोशनी गिरती है
ढीठ राजमार्गों पर
पेड़ों के पीछे
मिलते हैं हमारे इलाके जहाँ

भरपूर ताक़त से भरा
मैं आता हूँ
और कोमल, सौन्य तितली
चमकदार पीले रंग वाली
अर्पित कर देती है ख़ुद को
उपहार में
मेरी सख़्त चिकनी ढाल पर