Last modified on 29 नवम्बर 2007, at 00:57

हकी़क़ते-हुस्न / इक़बाल

Manishh (चर्चा) द्वारा परिवर्तित 00:57, 29 नवम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=इक़बाल }} == हकी़क़ते-हुस्न == खुदा से हुस्न ने इक रोज़ य...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हकी़क़ते-हुस्न

खुदा से हुस्न ने इक रोज़ ये सवाल किया
जहाँ में क्यों ना मुझे तुने लाज़वाल किया।

मिला जवाब के तस्वीरखाना है दुनिया
शबे-दराज़ अदम का फसाना है दुनिया।

है रंगे-तगय्युरसे जब नमूद इसकी
वही हसीन है हक़ीकत ज़वाल है इसकी।

कहीं क़रीब था, ये गुफ्तगू क़मरने सुनी
फ़लकपे आम हुवी, अख्तरे-सहरने सुनी।

सहरने तारेसे सुनकर सुनायी शबनमको
फ़लककी बात बता दी ज़मींके महरमको।

भर आये फूलके आँसू पयामे-शबनमसे
कलीका नन्हासा दिल खून हो गया ग़मसे।

चमनसे रोता हुवा मौसमे-बहार गया
शबाब सैरको आया था सोग़वार गया।