Last modified on 2 अप्रैल 2014, at 15:44

नई भाषा / निज़ार क़ब्बानी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:44, 2 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निज़ार क़ब्बानी |अनुवादक=रीनू तल...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारे लिए मैं अलग-ही शब्द लिखना चाहता हूँ
एक नई भाषा गढ़ना चाहता हूँ सिर्फ़ तुम्हारे लिए
जो तुम्हारे बदन को समो ले
और मेरे प्यार को ।

बहुत दूर चला जाना चाहता हूँ मैं शब्दकोष से
और अपने होंठ पीछे छोड़ जाना चाहता हूँ ।
इस मुँह से तंग आ गया हूँ मैं,
अब कोई दूसरा मुँह चाहता हूँ ।
ऐसा जो कभी चेरी का पेड़ बन जाए,
कभी माचिस की डिबिया ।
जिस में से शब्द ऐसे निकलें
जैसे पानी में से जलपरियाँ,
जैसे जादूगर की पिटारी में से सफ़ेद कबूतर ।