Last modified on 7 अप्रैल 2014, at 22:23

वियतनाम / विस्साव शिम्बोर्स्का

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:23, 7 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विस्साव शिम्बोर्स्का |अनुवादक=अ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

स्त्री, क्या नाम है तुम्हारा ?
नहीं पता मुझे
कितनी उम्र है तुम्हारी ? कहाँ से हो ?
नहीं जानती
क्यों खोदी ये खन्दक ?
नहीं पता
कब तक छिपी रहोगी यूँ ?
नहीं जानती
मेरी उँगली क्यों काटी तुमने ?
मुझे नहीं पता
नहीं जानती तुम कि हमसे तुम्हें नहीं पहुँची कभी ठेस ?
मुझे नहीं पता
किसकी तरफ़ हो तुम ?
नहीं पता
युद्ध है ये किसी एक को तो तुम्हें चुनना होगा
मुझे नहीं पता
क्या तुम्हारा गाँव छूटा है ?
मुझे नहीं पता
क्या ये तुम्हारे बच्चे हैं ?
हाँ ।