Last modified on 17 अप्रैल 2014, at 12:09

सम्प्रदाय / अनिल कुमार सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:09, 17 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अनिल कुमार सिंह |संग्रह=पहला उपदे...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह रास्ता जो दिख रहा है जाता
आगे की ओर आया है
अतीत के उन भग्न खण्डहरों से
जो स्वप्न थे कभी ।

वीर्य और मदिरा की
ऊभ-चूभ में होते थे
जहाँ पवित्र मन्त्रोच्चार
प्रजा की उत्पादकता या
शायद अपनी भिखारियत और
नपुंसकता की अक्षुण्णता के लिए ।

वह रास्ता जो दिख रहा है जाता
आगे की ओर असल में
कहीं नहीं जाता ।

वह तो ख़त्म हो गया था
जब पहली बार पवित्र ग्रंथों का
पाठ करने के कारण
काट ली गई थी किसी की जीभ
डाल दिया गया था किसी
निर्दोष के कानों में खौलता सीसा और
रजोदर्शन से पहले ही
करवाया था किसी बाप ने
अपनी बेटी का बलात्कार ।