Last modified on 17 अप्रैल 2014, at 12:58

मेरा अभीष्ट / अरुण श्रीवास्तव

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:58, 17 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अरुण श्रीवास्तव |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मेरे जीवित होने का अर्थ -
- ये नहीं कि मैं जीवन का समर्थन करता हूँ!
- ये भी नहीं कि यात्रा कहा जाय मृत्यु तक के पलायन को!

ध्रुवीकरण को मानक आचार नही माना जा सकता!
मानवीय कृत्य नहीं है परे हो जाना!

मैं तटस्थ होने को परिभाषित करूँगा किसी दिन!
संभव है कि मानवों में बचे रह सके कुछ मानवीय गुण!

मेरा अभीष्ट देवत्व नहीं है!