Last modified on 22 अप्रैल 2014, at 12:46

इतिहास की गर्त में मेरी पहचान / विपिन चौधरी

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:46, 22 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कहीं तो दर्ज होंगे मेरे सपने
मेरे प्रतिरोध के सरकंडे
विरोध के तीर-कमान
भटकेगा कोई मेरे इतिहास को जानने पहचानने की तड़प में
तब
निकाल लाएगा कोई पन्डा
मेरे नाम का एक ताम्रपत्र
लाल सुतली से बांध रखे हजारों ताम्रपत्रों में से ढूंढ़ कर
मेरा गोत्र, मेरा कुल खंगालेगा
मेरी पहचान की तलाश में
लाख कच्चे-पक्के पापड़ बेल
दिन और रात एक कर देगा
यही नामुराद पहचान
जो मुझे इस कदर परेशान कर रही है
कि इसे मैं गली के मोड़ पर बैठे काने कुत्ते को
न करने को भी तैयार हूँ