Last modified on 22 अप्रैल 2014, at 13:55

जुगलबंदी / विपिन चौधरी

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:55, 22 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन चौधरी |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कहते है कि पीछे के दिनों में जाना बुरा होता है
और उसकी बालू रेत में देर तक कुछ खोजते रहना तो और भी बुरा
पर कोई बताये तो
पुराने दिनों के धार की
थाह पाये बिना
भविष्य की आँख में काज़ल कैसे लगाई जाये

एक ड़ोर -टूटी पतंग तब तब
अतीत की मुंडेर पर फड़फडाने लगती है
तो आज के ताज़ा पलों का जीना भी हराम हो जाता है
अब हराम की जुगाली कोई कैसे करे

मेरे मन के अब दो पाँव हो गए हैं
एक पाँव अतीत की चहलकदमी करता है
दूसरा वर्तमान की धूल में धूसरित