Last modified on 10 दिसम्बर 2007, at 23:04

परिचय की गाँठ / त्रिलोचन

Pratishtha (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:04, 10 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }} यूं ही कुछ मुस्काकर तुमने<br> परिचय की वो गां...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यूं ही कुछ मुस्काकर तुमने
परिचय की वो गांठ लगा दी!


था पथ पर मैं भूला भूला
फूल उपेक्षित कोई फूला
जाने कौन लहर ती उस दिन
तुमने अपनी याद जगा दी।



कभी कभी यूं हो जाता है
गीत कहीं कोई गाता है
गूंज किसी उर में उठती है
तुमने वही धार उमगा दी।



जड़ता है जीवन की पीड़ा
निस्-तरंग पाषाणी क्रीड़ा
तुमने अन्जाने वह पीड़ा
छवि के शर से दूर भगा दी।