Last modified on 26 मई 2014, at 10:27

अँधेरा / पुष्पिता

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:27, 26 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

औरत सहती रहती है
और चुप रहती है
जैसे रात।

औरत सुलगती रहती है
और शांत रहती है
जैसे चिंगारी।

औरत बढ़ती रहती है
सीमाओं में जीती रहती है
जैसे नदी।

औरत फूलती-फलती है
पर सदा भूखी रहती है
जैसे वृक्ष।

औरत झरती और बरसती रहती है
और सदैव प्यासी रहती है
जैसे बादल।

औरत बनाती है घर
पर हमेशा रहती है बेघर
जैसे पक्षी।

औरत बुलंद आवाज़ है
पर चुप रहती है
जैसे शब्द।

औरत जन्मती है आदमी
पर गुलाम रहती है सदा
जैसे बीज।