Last modified on 27 मई 2014, at 10:47

नदीन का चाँद / पुष्पिता

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:47, 27 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूर्यास्ती सुनहरी साँझ की गोद में
खेलती ढाई साल की
रुपहले बालों और नीली आँखों वाली
गुलाबी बच्ची किलककर
अपने पिता की छाती से हिलगकर
उनकी आँखों में आँखें डाल पूछती है
चाँद कहाँ है ?
जैसे ढूँढ़ आई हो
अपने पूरे घर-भीतर
घर से बाहर की झाड़ी-बीच
झाँक आई हो कई बार
घर के स्वीमिंग पुल से भी
डूबे चाँद को निकालने की
की होगी जैसे पुरजोर कोशिश।

ढाई बरस की डच-भाषी बच्ची की
यादों की रंगों में बसा है चाँद
जैसे पूर्वजन्म में चंद्रलोक की परी थी कोई
चाँद उसका घर हो आज भी
सारे रिश्तों के बावजूद
चाँद से रिश्ता है अटूट
चाँद उसका दोस्त
उसे खिलाता है आकाश से
और वह खिलखिलाती है अपने दाँतों में
चाँद की चाँदनी समेट।

दुनिया भर के बच्चों की आँखें
लगी हैं टी वी या कम्प्यूटर स्क्रीन के
छलावी खेलों की चकाचौंधी दौड़ में
अपनी स्मृतियों के सिंहासन में
बैठाया है चाँद को अपने मनकुमार की तरह।
याद आती है
अपने बचपन की लोरी
नानी अपनी थपकियों से गाकर
सुलाती थी
कि उनके कंठ में
चाँद सो जाता था
पर थपकियों की
गूँज में होती थी
चाँद के लिए भी लोरी
माँ के चंद्र-बिंदु के आकार में
नार्थ-सी के तट से नहीं दिखता चाँद
और न ही हंसिया के आकार का
संस्कृत के भाषाविद् तब कैसे देते नाम
चंद्राकार बिंदु का
अगर होते नार्थ-सी के ऊपरी कोने के किसी
तट पर।

याद आती है
'चाँद का मुँह टेढ़ा है'
मुक्तिबोध की कविता
यह सोचकर कि
जब जानेंगी नदीन होपन
मर्म चाँद के टेढ़े मुँह का
उसकी नीली आँखों की
ख़ुशनुमा यादों की झील में
कैसे झिलमिलाएगा चाँद
आतंक और बम की आग को
जब जानेगी आँखें
तो कैसे याद करेंगी चाँद को।
चाँद को खोजती-पुकारती बच्ची के
शब्दों के आकाश में
मैं देखती हूँ चाँद
उसकी आँखों के आकाश में
उगता है चाँद, आकाश में उमगने से पहले
उसकी मुट्ठी में
खेलता है चाँद
उसकी हँसी में
घुल जाता है चाँद
उसके मन के आनंद के लिए
जिसमें सारे रहस्यमय खिलौने भी
छोटे पड़ जाते हैं
उसके अपने चाँद के सामने
नन्हीं बच्ची का चाँद
हम सबके चाँद से अलग है
अपना चाँद देख कर भी
नहीं देख पाते हैं हम खुद को
उसके पापा ममा देखते हैं
उसमें अपना चाँद
वह अपने परिवार के आकाश का चाँद है
लेकिन
नदीन का चाँद
आज भी आकाश में है
जिसे वह कभी नहीं भूलती।