Last modified on 27 मई 2014, at 15:11

आस्था के अक्षत / पुष्पिता

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:11, 27 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूर्य को
सौंप देती हूँ तुम्हारा ताप

नदी को
चढ़ा देती हूँ तुम्हारी शीतलता

हवाओं को
सौंप देती हूँ तुम्हारा वसंत

फूलों को
दे आती हूँ तुम्हारे ओंठों की रंगत

वृक्षों को
तुम्हारे स्पर्श की ऊँचाई

धरती को
तुम्हारा सोंधापन

प्रकृति को
समर्पित कर आती हूँ तुम्हारी साँसों की छुअन

वाटिका में
लगा आती हूँ तुम्हारे विश्वास का अक्षय वट

तुम्हारी छवि से
बनाती हूँ प्रेम की कोमल छवि
चुपचाप कहने आती है जो
तुम्हारी भोली अनजी आकांक्षाएँ
तुम्हारे मीठे अनजाने स्वप्न
तुम्हारे दिवस का एकांत एकालाप
तुम्हारी रातों का एकाकी करुण विलाप

मंदिर की मूर्ति में
दे आती हूँ तुम्हारी आस्था
ईश्वर में
ईश्वरत्व की शक्ति भर पवित्रता
तुमसे मिलने के बाद।