Last modified on 29 मई 2014, at 23:39

वसूली / माया एंजलो

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:39, 29 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=माया एंजलो |अनुवादक=विपिन चौधरी |...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पुराना प्रेम
जो अपने निष्कर्ष में सही है,
उसके पंखों को काट देना चाहिए
क्योंकि आगे उड़ान की मनाही है
लेकिन अब मैं जानती हूँ ,
कि अब यह भ्रम
ऊपर उठा रहा है
और प्रकाश की ओर तेज़ी से फैलता जा रहा है