Last modified on 17 जून 2014, at 18:50

संधान / राधावल्लभ त्रिपाठी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:50, 17 जून 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

KKCatSanskritRachna

क्या जुड़ सकती हैं चीज़ें
जो टूट गई थीं
मिट्टी का फ़्लावर पॉट
झाड़ू लगाते हुए
फ़र्श पर गिरा और टूट गया।
उसके टुकड़े गृहिणी ने स्टूल पर रख दिए
बहुत दिनों तक वे रखे रहे वहाँ
धरोहर की तरह।
जो कुछ लिखा था कग़ज़ों पर
वे काग़ज़ खो गए
ढूंढ़ने पर मिले नहीं
उनके खोने की बात भी बिसर गई
फिर भी बात कहीं थीं

अकेला विचरता भी आदमी
अलग नहीं हो सकता है
अपने एकान्त में भी वह कहीं से कहीं
जुड़ा ही रहा है सबसे
आकाश में उड़ता है पक्षी
मुदित होकर
फिर लौट आता है अपने जहाज़ पर

घूमता है कुम्हार का चाक
उस पर चलती है बेखटके चींटी
चाक के साथ घूमती भी और चलती अपनी गति से भी
चल रहा है समाज
चल रहा हूँ मैं भी।

कुछ टूट गया था
कुछ छूट गया था होकर टेढ़ा तिरछा
वह अचानक सीधा होकर जुड़ जाता है।