Last modified on 17 जून 2014, at 18:50

परावर्तन / राधावल्लभ त्रिपाठी

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:50, 17 जून 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

KKCatSanskritRachna

साँझ के समय
भौंक रहे हैं कुत्ते गली में मिलकर
आधी रात के सन्नाटे में
सियार करते हैं हुआँ हुआँ
लौट कर आते हैं पहले किए हुए पाप
भीतर ही भीतर गँसते हैं, धँसते हैं

जो दिन बीत चुका था
और जिसे दफ़ना आए थे मन के मसान में
वह अचानक उठ खड़ा होता है
जैसे सपना टूटने पर आदमी

वह अचानक भीतर की कोई खिड़की खोलकर झाँकता है
और लगाता है ज़ोर से पुकार-- यह आ गया मैं!