Last modified on 22 दिसम्बर 2007, at 18:01

समोसे / वीरेन डंगवाल

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:01, 22 दिसम्बर 2007 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


हलवाई की दुकान में घुसते ही दीखे

कढाई में सननानाते समोसे


बेंच पर सीला हुआ मैल था एक इंच

मेज पर मक्खियाँ

चाय के जूठे गिलास


बड़े झन्ने से लचक के साथ

समोसे समेटता कारीगर था

दो बार निथारे उसने झन्न -फन्न

यह दरअसल उसकी कलाकार इतराहट थी

तमतमाये समोसों के सौन्दर्य पर

दाद पाने की इच्छा से पैदा

मूर्खता से फैलाये मैंने तारीफ में होंठ

कानों तलक

कौन होगा अभागा इस क्षण

जिसके मन में नहीं आयेगी एक बार भी

समोसा खाने की इच्छा ।