Last modified on 25 दिसम्बर 2007, at 00:15

हम साथी / त्रिलोचन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:15, 25 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=ताप के ताये हुए दिन / त्रिलोचन }} चोंच ...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

चोंच में दबाए एक तिनका

गौरय्या

मेरी खिड़की के खुले हुए

पल्ले पर

बैठ गई

और देखने लगी

मुझे और
कमरे को ।

मैंने उल्लास से कहा

तू आ
घोंसला बना
जहाँ पसन्द हो

शरद के सुहावने दिनों से

हम साथी हों ।