Last modified on 25 दिसम्बर 2007, at 11:20

आलोचक / त्रिलोचन

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:20, 25 दिसम्बर 2007 का अवतरण (New page: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन |संग्रह=ताप के ताये हुए दिन / त्रिलोचन }} कभी त...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)


कभी तिलोचन के हाथों में पैसा धेला

टिका नहीं । कैसे वह चाय और पानी का

करता बन्दोबस्त । रहा ठूँठ-सा अकेला ।

मित्र बनाए नहीं । भला इस नादानी का


कुफल भोगता कौन । यहाँ तो जिसने जिसका

या, उसने उसका गाया । जड़ मृदंग भी

मुखलेपों से मधुर ध्वनि करता है । किसका

बस है इसे उलट दे । चाहो रहे रंग भी


हल्दी लगे न फिटकरी, कहाँ हो सकता है ।

अमुक-अमुक कवि ने जमकर जलपान कराया,

आलोचक दल कीर्तिगान में कब थकता है ।

दूध दुहेगा, जिसने अच्छी तरह चराया ।


आलोचक है नया पुरोहित उसे खिलाओ

सकल कवि-यश:प्रार्थी, देकर मिलो मिलाओ ।